डिजिटल डेस्क,दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) की वार्षिक प्रदर्शनी -2020 का उद्घाटन करेंगे। पीएम कार्यक्रम की 93वीं वार्षिक आम बैठक और उद्घाटन सत्र को संबोधित भी करेंगे। कोरोना महामारी की वजह से इस कार्यक्रम उद्घाटन और संबोधन पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे।
बता दें कि कोरोना काल की वजह से वर्चुअली आयोजित होने वाले FICCI की थीम 'Inspired India' रखा गया है। जिसमें दुनिया भर की बड़ी और नामी कंपनिया अपनें प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित कर सकती है।
किन मुद्दों पर बोल सकते है पीएम मोद
पीएम नरेंद्र मोदी फिक्की के आयोजन को संबोधित करते हुए कुछ मुद्दों पर बोल सकते है उनमें से एक है किसान आंदोलन। क्योंकि पिछले 16 दिन से कृषि कानून के विरोध में किसान सिंधु बॉर्डर पर जमे हुए हैं और बिल वापसी की मांग कर रहे हैं।
Glad to be addressing the 93rd Annual Convention of FICCI. Will be talking about a wide range of subjects relating to the Indian economy and how India’s growth benefits the poorest as well as the marginalised. Do join live at 11 AM tomorrow, 12th December: PM Narendra Modi pic.twitter.com/3ul81Ok5Mj
— ANI (@ANI) December 11, 2020
उद्योग जगत की नामी हस्तियां होंगी उपस्थित
पीएम मोदी 'Inspired India' की थीम पर देश के अलग-अलग क्षेत्रों की भूमिका को लेकर अपने विचार साझा कर सकते है। यह बैठक 11, 12 और 14 दिसंबर को आयोजित हो रही है। कार्यक्रम में कई मंत्री, उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां, राजनयिक, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हो सकते है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3a1Z9ue
0 Comments