डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 अप्रैल से शुरू होने जा रही लीग के आगामी 14वें सीजन के लिए बुधवार को अपनी नई जर्सी लॉन्च की। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने अपनी नई जर्सी में सेना को सम्मान देते हुए उसका कैमोफ्लेज भी जोड़ा है।
Thala Dharisanam! #WearOnWhistleOn with the all new #Yellove! #WhistlePodu
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2021
- https://t.co/qS3ZqqhgGe pic.twitter.com/Gpyu27aZfL
तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने टीम की नई जर्सी लॉन्च की, जिसका वीडियो उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। चेन्नई की जर्सी में पीले रंग के साथ-साथ इंडियन आर्मी का कैमोफ्लेज भी जोड़ा गया है। जर्सी में कंधे पर कैमोफ्लेज रंग को जगह मिली है। वहीं जर्सी में फ्रेंचाइजी के लोगो के ऊपर तीन स्टार हैं, जो 2010,2011 और 2018 में मिली खिताबी जीत को दर्शाते हैं।
Up close and personal! The story of the all new #Yellove wear https://t.co/HQrfg59FMf
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2021
- https://t.co/qS3ZqqhgGe#WhistlePodu pic.twitter.com/c3plGuaLDz
सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा कि सशस्त्र बलों की महत्वपूर्ण और निस्वार्थ भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के तरीकों को खोजने के लिए कुछ समय पहले से ही यह हमारे दिमाग में था। विश्वनाथ ने कहा, 'यह काफी समय से हम सोच रहे थे कि सशस्त्र सेना की अहम और निस्वार्थ सेवा के प्रति जागरूकता कैसे जगाई जाए। यह 'कैमॉफ्लॉज' उसी सेवा के प्रति हमारा सम्मान है। वे हमारे असली हीरो हैं।'
सीएसके ने एक बयान में कहा कि टीम ने 2008 में पहले संस्करण के बाद अपनी जर्सी को फिर से डिजाइन किया है। सीएसके भारतीय सेना का काफी सम्मान करती है और 2019 आईपीएल सीजन की शुरुआत में उसे 2 करोड़ रुपये का चेक दिया था। इसके अलावा धोनी क्षेत्रीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं और 2019 में पैराशूट रेजिमेंट के साथ ट्रेनिंग भी ले चुके हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल चैंपियन रह चुकी हैं। टीम अब तक 10 बार प्लेऑफ में पहुंची है। जबकि, 8 बार उसने फाइनल में जगह बनाई है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3rn3tt8
0 Comments