काबुल, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में छापे के दौरान दो कमांडरों सहित कम से कम 25 तालिबानी आतंकवादी मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सेना की कोर 215 मेवंद ने एक बयान में कहा, अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेज (एएनडीएसएफ) ने शुक्रवार को हेलमंद के नवा-ए-बरकजाई में एक ऑपरेशन शुरू किया, जो हताहतों का कारण है।
इस क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से ऑपरेशन किया गया क्योंकि आतंकवादियों ने एएनडीएसएफ के ठिकानों पर हमले करने की कोशिश की थी।
एएनडीएसएफ ने काबुल के दक्षिण-पश्चिम में छापे के दौरान छह आतंकवादियों के ठिकानों और 25 रक्षा चौकियों को तबाह कर दिया और चार इम्प्रोवाइज्ड बमों को निष्क्रिय कर दिया।
तालिबान आतंकवादी समूह द्वारा इस छापे के बारे में टिप्पणी करना अभी बाकी है।
वीएवी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36FVgcp
0 Comments