चीन में कोयला खदान में 5 मजदूरों की मौत

बीजिंग, 19 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में पिछले सप्ताह एक कोयला खदान में पानी भर जाने से 5 खनिकों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, बचाव कार्य बुधवार रात 11.57 बजे तब समाप्त हुआ जब फंसे पांचों मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया। ये खदान श्याओझोउ शहर में माहुआ वेन्गुआयुआन कोयला खनन कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, जब 11 नवंबर को हादसा हुआ, तो कुल 91 खनिक वहां काम कर रहे थे।

एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
5 workers killed in coal mine in China
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36SnUG2

Post a Comment

0 Comments