दुनिया में अब तक कोविड-19 के 5.6 करोड़ से अधिक मामले : जॉन्स हॉपकिन्स

वाशिंगटन, 19 नवंबर (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 5.6 करोड़ को पार कर गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 13.4 लाख को पार कर गया है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के गुरुवार के अपडेट के मुताबिक वर्तमान में दुनिया में मामलों की कुल संख्या 5,61,78,674 और मरने वालों की संख्या 13,48,348 हो चुकी थी।

दुनिया में सबसे ज्यादा 1,15,25,149 मामले और 2,50,483 मौतें अमेरिका में सामने आईं हैं। इसके बाद 89,12,907 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक 1,30,993 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मामलों की संख्या में ब्राजील 59,45,849 के साथ तीसरे नंबर पर है। लेकिन मरने वालों की संख्या में ब्राजील दुनिया में दूसरे नंबर पर है, यहां अब तक 1,67,455 लोगों की मौत हो चुकी है।

ऐसे देश जहां 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें फ्रांस (21,15,717), रूस (19,75,629), स्पेन (15,25,341), यूके (14,34,004), अर्जेंटीना (13,39,337), इटली (12,72,352), कोलंबिया (12,18,002) और मेक्सिको (10,15,071) हैं।

वहीं 20 हजार से ज्यादा मौतों वाले देशों में मेक्सिको (99,528), यूके (53,368), इटली (47,217), फ्रांस (46,772), ईरान (42,941), स्पेन (42,039), अर्जेंटीना (36,347), पेरू (35,317), कोलंबिया (34,563), रूस (34,068) और दक्षिण अफ्रीका (20,556) हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Over 56 million cases of Kovid-19 in the world so far: Johns Hopkins
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3nG95NR

Post a Comment

0 Comments