कनाडा: टड्रो ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों से सतर्क रहने की अपील की

ओटावा, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो ने देशवासियों से दूसरे आर्थिक लॉकडाउन के जोखिम के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया है क्योंकि देश भर में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओटावा में सोमवार को दो दिवसीय कैबिनेट बैठक से पहले पत्रकारों से बात करते हुए टड्रो ने बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने कहा, हम खतरे से बाहर नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा, हम सर्तक रहकर इसे रोक सकते हैं।

टड्रो ने कहा कि उनकी कैबिनेट बैठक इस बात पर फोकस करना जारी रखेगी कि कोविड-19 को नियंत्रण में रखा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कनाडाई सुरक्षित हैं।

हाल के सप्ताहों में दैनिक कोरोना मामलों की संख्या देश भर में बढ़ी है। ओंटारियो, अल्बर्टा, क्यूबेक और ब्रिटिश कोलंबिया में वृद्धि देखने को मिली है।

ओंटारियो ने सोमवार सुबह 313 मामले सामने आए।

सोमवार को कनाडा की लोक स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि कनाडा में कोविड-19 के 136,659 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 9,171 मौतें शामिल हैं।

वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Canada: Tudro appeals to people to be cautious amid Corona's growing cases
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3bXacDY

Post a Comment

0 Comments