डिजिटल डेस्क, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज मंगलवार को एक बार फिर बिहार को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 12 बजे सात परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनसे बिहार में अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर (Urban Infrastructure) को एक नई मजबूती मिलेगी।
पीएम मोदी आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे इनमें- चार परियोजनाएं जल आपूर्ति, दो सीवरेज ट्रीटमेंट और एक रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से संबंधित है। इन परियोजनाओं की कुल लागत 541 करोड़ रुपये है। बिहार के शहरी विकास और आवास विभाग के तहत BUIDCO द्वारा इन परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। पीएम के इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/32tpXzm
.
0 Comments