डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच सोमवार से शुरू हुए संसद के मॉनसून सत्र का आज (15 सितंबर) दूसरा दिन है। संसद में आज चीन से तनाव का मुद्दा गूंज सकता है। लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाषण देंगे और लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ गतिरोध के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस मुद्दे पर विपक्ष द्वारा हंगामे के भी आसार हैं।
Delhi: Defence Minister Rajnath Singh (in file pic) to make a statement on India-China border issue, in Lok Sabha later today. pic.twitter.com/UW3HZlyJJz
— ANI (@ANI) September 15, 2020
आज लोकसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे के बाद शुरु होगी। कोरोना के कारण इस बार सदस्य विजिटर्स गैलरी में भी बैठ रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
बता दें कि पूर्वी लद्दाख में कई महीने से चीन के साथ तनाव जारी है। दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं। कई दौर की वार्ता होने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। विपक्ष सरकार पर दबाव बनाए हुए है कि सरकार इस मुद्दे पर आधिकारिक बयान दे।
हाल ही में रूस की राजधानी मॉस्को में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक से इतर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उनके चीनी समकक्ष के बीच तकरीबन 2 घंटे बैठक हुई थी। इसमें तय किया गया था कि दोनों देश आपसी बातचीत से सीमा विवाद का मुद्दा सुलझाएंगे, लेकिन इस पर फैसला नहीं हो सका कि दोनों देशों की सेनाएं कब पीछे हटेंगी।
संसद के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन Live:-
- समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया। उन्होंने मराठा कम्युनिटी के आरक्षण को वापस लेने का मुद्दा उठाया है।
Samajwadi Party MP Jaya Bachchan has given Zero Hour notice in Rajya Sabha over 'alleged conspiracy to defame film industry'.
— ANI (@ANI) September 15, 2020
- लेफ्ट पार्टियों के सांसदों का संसद भवन परिसर में प्रदर्शन। 'किसान विरोधी नीतियों' की वापसी की मांग।
#WATCH Delhi: Members of Parliament (MPs) of the Left parties protest in front of Gandhi statue at the Parliament, over their demand for withdrawal of 'anti-farmer ordinances'. pic.twitter.com/HPXx3aD8AL
— ANI (@ANI) September 15, 2020
संसद के मॉनसून सत्र का पहला दिन
सोमवार को राज्यसभा में उपसभापति के लिए चुनाव हुआ। इसमें जेडीयू के हरिवंश नारायण और आरजेडी के मनोज झा आमने सामने थे। चुनाव में हरिवंश ने जीत हासिल की।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3bYd2IZ
.
0 Comments