Coronavirus world: कोरोना का कहर बरकरार, 27.5 लाख से अधिक की मौत, 12.53 करोड़ से अधिक संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में कोविड-19 (COVID-19) के मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गई है। कोरोना के इस कहर से बचने के लिए वैक्सीन तो आ गई है, लेकिन इसके दूसरे वेरिएंट के मरीजों ने कई देशों की चिंता बढ़ा दी है। जिसके चलते इस महामारी से ग्रसित मरीजों की कुल संख्या 12.53 करोड़ से अधिक हो गई है।

बात करें इस वायरस से मरने वाले लोगों की तो अब तक 27.5 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। देखा जाए तो बीते कुछ दिनों से संक्रमण कई देशों में पहले की तुलना में और अधिक तेजी से फैल रहा है। 

Covid-19 India: 24 घंटे में 59,118 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, 257 की गई जान

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक विश्व में कुल 12 करोड़ 53 लाख 99 हजार 418 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं मौत का आंकड़ा 27 लाख 54 हजार 289 को पार कर गया है।

बात करें इस वायरस से दुनिया में सबसे प्रभावि देश की तो संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का नाम अब भी सबसे ऊपर है। सीएसएसई के अनुसार, यहां कुल 2 करोड़ 76 हजार 486 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 5 लाख 46 हजार 507 लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ी है। वहीं दूसरे नंबर पर ब्राजील का नाम है। जबकि कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 200,211 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश:

देश का नाम  

कुल संक्रमितों का आंकड़ा

भारत

11,787,534

फ्रांस

4,484,658

रूस

4,442,492

ब्रिटेन

4,332,907

इटली

3,464,543

स्पेन

3,247,738

तुर्की

3,120,013

जर्मनी

2,732,130

कोलंबिया

2,359,942

अर्जेटीना

2,278,115

मेक्सिको

2,214,542

पोलैंड

2,154,821

कोविड मौतों के मामले में वर्तमान में 50,000 से अधिक मृत्यु वाले देश:

देश का नाम

कुल मौतों का आंकड़ा

भारत

160,692

ब्रिटेन

126,684

इटली

106,799

रूस

95,010

फ्रांस

93,535

जर्मनी

75,549

स्पेन

74,420

कोलंबिया

62,519

ईरान

62,142

अर्जेटीना

55,092

दक्षिण अफ्रीका

52,535

पोलैंड

50,860

पेरू

50,656



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus world: more than 27.5 lakh deaths , 12.53 crore infected
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39gQjb7

Post a Comment

0 Comments