डिजिटल डेस्क (भोपाल)। मध्यप्रदेश के विदिशा में स्थित विजय मंदिर और भारत के नए संसद भवन की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। कई यूजर ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि कई लोग कह रहे हैं कि भारत का नया संसद भवन अमेरिका के पेंटागन की नकल है। यदि यह लोग कभी भारत के अंदर देख सकते तो इन्हें पता चल जाता कि भारत का नया संसद भवन, विजय मंदिर नामक एक प्राचीन मंदिर, जो कि विदिशा (मध्यप्रदेश) में स्थित है, की प्रतिकृति है।
हमारे ही देश के लोग शायद कल्पना भी नहीं कर सकते कि हम भारतीय हजारों सालों से वास्तुकला के एक से बढ़कर एक उदाहरण प्रस्तुत करते रहे हैं। संभवत जानबूझकर नए संसद भवन की तुलना विदिशा के विजय (सूर्य) मंदिर से नहीं कर रहे हैं, क्योंकि यदि विजय मंदिर का नाम आएगा तो इन्हें यह भी बताना पड़ेगा कि मालवा के प्रतापी #परमार शासकों द्वारा बनवाए गए इस मंदिर को मुगल बादशाह औरंगजेब ने क्रूरता से ध्वस्त करके उसके ऊपर मस्जिद बना दी थी और यह भी बताना पड़ेगा कि हमारे धर्मनिष्ठ पूर्वजों ने कितनी बार इसको पुनर्निर्माण करवाया था और हम आज भी इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं।
america pentagon
विदिशा नगर की पुराधरोहर में विजय मंदिर की खास पहचान है और इसे अब बीजामंडल भी कहा जाता है। यह वहीं मंदिर है जिसके नाम पर विदिशा का नाम भेलसा पड़ा था।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mkDAYu
0 Comments