बिग ब्रेकिंग: दुनियाभर में गूगल की सर्विसेस ठप, यूजर्स नहीं कर पा रहे जीमेल और यूट्यूब एक्सेस 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ​दुनियाभर में गूगल की सर्विसेज आज (सोमवार) शाम करीब 5 बजे से ठप पड़ गई हैं। इस दौरान लोग जी-मेल (Gmail), यूट्यूब समेत गूगल की सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। गूगल की ओर से अभी तक इस परेशानी पर कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, गूगल सर्च काम कर रहा है।   

ब्रिटेन के मिरर अखबार के मुताबिक, दुुनिया में 54% लोग यूट्यूब को एक्सेस नहीं कर सके। 42% लोग वीडियो नहीं देख पा रहे हैं। 3% लोग लॉगइन ही नहीं कर पाए। इसके अलावा जीमेल पर 75% लोग लॉग-इन नहीं कर पाए और 15% लोग वेबसाइट ही एक्सेस नहीं कर पाए। इसके अलावा 8% लोगों को मैसेज नहीं रिसीव हो पा रहे हैं।

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 14 दिसंबर 2020 को जीमेल (Gmail) शाम 4 बजकर 43 मिनट पर ठप हो गया। इसके बाद काफी देर तक यूट्यूब भी ठप रहा। वहीं कई यूजर्स ने गूगल ड्राइव के भी ठप होने की शिकायत की है। जीमेल ठप होने के बाद यूजर्स को 500 का एरर मैसेज मिला है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Google's services worldwide stalled, users are unable to access Gmail and YouTube
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37ejSt0

Post a Comment

0 Comments