किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज , दिल्ली-नोएडा बॉर्डर बंद , मोदी सरकार फायदे गिना रही

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी हैं,लेकिन अब तक इसका कोई हल नही निकल पाया है। वही आज किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को लेकर सुनवाई होगी। आंदोलन के अलावा अन्य मसलों पर भी अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की गई है। साथ ही किसानों ने बुधवार को दिल्ली-नोएडा का चिल्ला बॉर्डर बंद करने की भी बात कही है।

पीएम मोदी ने नए कृषि कानून को किसानों के हित में बताते हुए कहा कि, कृषि कानून को लेकर विपक्ष किसानों को डरा रहा है और भड़काने की कोशिश कर रहा है। किसानों को डरने की जरुरत नहीं है। ये कानून उन्हें फायदा देने वाला है। 

कौन सी याचिकाओं पर है सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज किसानों से जुड़ें कई याचिकाओं पर सुनवाई होगी। जैसे- दिल्ली की सीमाओं पर भीड़ इकट्ठा करना, कोरोना वायरस का संकट,किसान आंदोलन में मानवाधिकार, पुलिस एक्शन और किसानों की मांग मानने की अपील शामिल है। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की बेंच के द्वारा ये सुनवाई की जाएगी। 

क्या है पूरा मामला...

सरकार के कृषि क़ानूनों में संशोधन का प्रस्ताव ख़ारिज करने के बाद किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन को और तेज़ कर दिया है। हज़ारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे हैं। किसान संगठनों और सरकार के बीच अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। 

 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
farmers protest today supreme court hearing and delhi noida borders jammed
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37oC03z

Post a Comment

0 Comments