डिजिटल डेस्क (भोपाल)। दो दिवसीय फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया 2020 कार्यक्रम की शुरुआत आज 15 दिसंबर से हो चुकी है। कार्यक्रम की शुरुआत में मार्क जुकरबर्ग और मुकेश अंबानी भारत की आर्थिक वृद्धि को तेज करने में डिजिटलाइजेशन की भूमिका पर चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि हमने पिछले महीने भारत में व्हाट्सएप पे लॉन्च किया था। UPI सिस्टम और 140 बैंकों की वजह से यह संभव हो पाया, जिससे यह आसान हो गया। भारत ऐसा करने वाला पहला देश है।
फेसबुक चीफ मार्क जुकरबर्ग और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के अलावा फेसबुक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी, WhatsApp के प्रमुख विल कैथकार्ट भी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
वहीं, फेसबुक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अजित मोहन ने इस इवेंट को लेकर कहा, 'हम भारत में फेसबुक की वास्तविक कहानी शेयर करना चाहते हैं, जिससे लोगों को यह समझने में आसानी होगी कि हमारे प्लेटफॉर्म के यूजर्स और संस्थाओं के जरिए हम क्या करने की कोशिश कर रहे हैं'।
इस दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि महामारी की भयावहता ने भारत में हम सभी को चौंका दिया। लेकिन मुझे लगता है कि भारत के डीएनए में यह बात ही नहीं है कि वह संकट की वजह से आगे बढ़ने से रुक जाए है। इस संकट ने नई वृद्धि के लिए एक अवसर दिया है। भारतीयों ने बहुत ही लचीलापन और संकल्प के साथ COVID19 संकट का सामना किया
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/385uzxh
0 Comments