किसान आंदोलन:दिल्ली-जयपुर हाइवे जाम करने की तैयारी, 3500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। आज कृषि कानून के विरोध में आंदोलन 17वें दिन में प्रवेश कर चुका है। किसानों ने अब आंदोलन का विस्तार करने की चेतावनी सरकार को दे दी है। आज किसान संगठनों ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम करने की तैयारी में है। किसानों के टोल प्लाजा को घेरने की  चेतावनी के बाद फरीदाबाद पुलिस सख्त हो गई है और इस दौरान लगभग 3,500 पुलिसकर्मी तैयार है।

बता दें कि प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ड्रोन से नजर रखेगी। गुरुग्राम और फरीदाबाद में पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। वही फरीदाबाद जिले के हर टोल प्लाजा पर एक-एक सहायक पुलिस आयुक्त और संबंधित थाना के पुलिस बल के अलावा रिजर्व पुलिस बल की तैनाती की गई है।

किसान टिकरी बॉर्डर पर आज भारी संख्या में कृषि कानून के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे है। जिसको देखते हुए सरकार द्वारा टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिसकर्मी अपने दल-बल के साथ मौजूद है और प्रदर्शनकारियों पर अपनी पैनी नज़र जमाए हुए है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Farmer protest delhi jaipur police opposition party aandolan delhi police
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3nbDcgj

Post a Comment

0 Comments