जम्मू के नगरोटा में मुठभेड़, ट्रक में छिपकर जा रहे थे आतंकी

जम्मू, 19 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू के नगरोटा में टोल प्लाजा के पास गुरुवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ सुरक्षा बलों द्वारा एक ट्रक को रोकने के बाद शुरू हुई, जिसमें आतंकवादियों का एक समूह छिपा हुआ था।

इस इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच गए हैं। सूत्रों का कहना है कि यह आतंकवादियों का वो समूह है जिसने हाल ही में जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की थी। वे ट्रक के अंदर एक बड़े होल में छिपे हुए थे और कश्मीर घाटी जा रहे थे।

बता दें कि इस साल जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह इस तरह का दूसरा ऑपरेशन है। इससे पहले सुरक्षा बलों ने जनवरी में राजमार्ग पर 3 आतंकवादियों को मार गिराया था। उन्होंने भी इसी तरह एक ट्रक के अंदर छुपकर जाने का तरीका अपनाया था।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Encounters in Nagrota, Jammu, terrorists hiding in truck
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3lJqxAt

Post a Comment

0 Comments