सफल परीक्षण: DRDO ने पोखरण में किया ‘नाग’ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का आखिरी ट्रायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा निर्मित नाग एंटी टैंक गाइडेड देसी मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। राजस्थान के पोखरण में इस मिसाइक का आखिरी ट्रायल किया गया। गुरुवार सुबह इस सफलता की जानकारी DRDO ने दी। DRDO ने बताया कि इस मिसाइल का टेस्ट वॉरहेड पर सुबह 06.45 बजे किया गया।

गौरतलब है कि नाग मिसाइल पूरी तरह से देसी है और इस तरह की मिसाइलों में भारत द्वारा निर्मित थर्ड जेनरेशन की है। DRDO की ओर से लगातार इसके अलग-अलग ट्रायल किए जाते हैं। इससे पहले भी नाग मिसाइल के कई अन्य ट्रायल किए जा चुके हैं। साल 2017, 2018 और 2019 में अलग-अलग तरीके की नाग मिसाइलों का परीक्षण हो चुका है। जिनमें अचूक निशाना लगाने की क्षमता है और दुश्मन के टैंक को नेस्तानाबूद कर सकती है. ये वजन में काफी हल्की होती है। 
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Successfully tested Nag Anti Tank Guided Missile in Pokhran Rajasthan
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mf7Rbl

Post a Comment

0 Comments