डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को बड़ा एक्शन लिया। एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को गिरफ्तार किया। कागजी कार्रवाई के बाद सायन अस्पताल में रिया का मेडिकल और कोरोना टेस्ट हुआ। इसके बाद उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया। रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद मंगलवार की रात रिया चक्रवर्ती को एनसीबी के लॉकअप में गुजारनी पड़ी। रिया को आज बुधवार सुबह 10 बजे के बाद भायखला जेल में शिफ्ट किया जाएगा।
इससे पहले कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी खारिज की थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई में NCB ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2FlziA5
.
0 Comments