डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच सोमवार से शुरू हुए संसद के मॉनसून सत्र का आज (16 सितंबर) तीसरा दिन है। राज्यसभा में आज कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल देश की आर्थिक स्थिति, जीडीपी के आंकड़े, कोरोना संकट और किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार से सवाल कर सकते हैं। जिसके चलते सदन में हंगामे के आसार हैं।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में सुबह 11 बजे लद्दाख में चीन से तनाव को लेकर बयान देंगे। इससे पहले राजनाथ सिंह मंगलवार को लोकसभा में भारत चीन विवाद पर बयान दे चुके हैं।
राज्यसभा में सत्र के दूसरे दिन एयरक्राफ्ट संशोधन बिल 2020 पास हुआ। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था, भारत में नागरिक उड्डयन क्षेत्र में तीन विनियामक निकायों- नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, नागरिक उड्डयन सुरक्षा कार्यालय और विमान दुर्घटना जांच कार्यालय को ज्यादा प्रभावी बनाया जा सकेगा। इसके अलावा बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा भी राज्यसभा में उठ चुका है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ceiQhP
.
0 Comments