डिजिटल डेस्क, वारसा। जर्मनी के भाला फेंक एथलीट योहानेस वेटर भाला फेंक स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के करीब आकर चूक गए। वेटर ने पोलैंड के विश्व एथलेटिक्स कॉटिनेंटल टूर गोल्ड टूर्नामेंट में 97.76 मीटर दूरी का भाला फेंका। वह ऐसा करने वाले वे इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
वेटर चेकोस्लोवाकिया के जन जेलेज्नी के 24 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ने से 72 सेंटीमीटर पीछे रह गए। जेलेज्नी ने 1996 में 98.48 मीटर भाला फेंका था। वेटर ने 2017 के लंदन में हुई विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने खुद का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड से तीन मीटर ज्यादा दूर फेंका।
विश्व एथलेटिक्स ने वेटर के हवाले से कहा, मुझे नहीं पता कि क्या कहना है। यह वास्तव में एक आदर्श क्षण के करीब था। जब आप अच्छा फेंकते हैं तो आप इसे अपने शरीर में महसूस कर सकते हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2F4Mmdq
.
0 Comments