डिजिटल डेस्क, कराची। कराची के पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) पर सोमवार को आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों ने हमला करने वाले चारों आतंकियों को ढेर कर दिया। ARY न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार चार आतंकवादियों ने PSX इमारत पर धावा बोला और अंधाधुंध गोलियां चलाईं। आतंकियों ने ग्रेनेड से भी हमला किया। हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और रेंजर्स घटना स्थल पर पहुंच गए और इलाके की घेराबंदी कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने इमारत में घुसकर पीछे के गेट से इसे खाली कराया।
आतंकियों ने इमारत के एंट्रेंस पर ग्रेनेड फेंका
न्यूज रिपोर्टों के अनुसार चारों हमलावर एक कार में आए थे और इमारत के एंट्रेंस पर फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने एक ग्रेनेड भी फेंका। सुरक्षाबलों ने दो हमलावलों को एंट्रेंस पर मार गिराया जबकि दो इमारत में घुस गए, जिन्हें बाद में ढेर कर दिया गया। आतंकियों की कार से बड़ी मात्रा में हथियार और कुछ खाने-पीने का सामान बरामद किया गया है। पुलिस और रेंजर्स ने आसपास के इलाकों को सील कर दिया है और घायलों को मेडिकल के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है। पाकिस्तान रेंजर्स के प्रवक्ता ने कहा कि स्टॉक एक्सचेंज में स्थिति नियंत्रण में है। सर्च और क्लीयरेंस ऑपरेशन चल रहा है। वहीं सिविल अस्पताल कराची में इमरजेंसी लगा दी गई है। डॉ. खादिम कुरैशी के अनुसार, पांच शव और तीन घायलों को सिविल अस्पताल कराची लाया गया।
क्या कहा पुलिस ने?
जियो न्यूज के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि पाकिस्तानी स्टॉक एक्सचेंज पर हमला करने वाले सभी चार आतंकवादियों को मार दिया गया है। आतंकियों के हमले में चार सुरक्षा गार्ड और एक पुलिस उप-निरीक्षक मारे गए। आतंकियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध गोलाबारी करके इमारत को उड़ाने का प्रयास किया। एसएसपी सिटी मुक़द्दस हैदर ने कहा कि घायलों को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के डायरेक्टर आबिद अली हबीब ने कहा, स्टॉक एक्सचेंज में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। उन्होंने हमारे पार्किंग क्षेत्र से अपना रास्ता बनाया और सभी पर फायरिंग शुरू कर दी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Vu4NgJ
.
0 Comments