B'Day: 18 की उम्र में टेस्ट डेब्यू, फिर 3 साल में ही 100 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसे हैं डैनियल विटोरी 

डिजिटल डेस्क (भोपाल)।  27 जनवरी 1979 में न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के स्पिनर का जन्म हुआ था। नाम है डैनियल विटोरी (Daniel Vettori) ...।  समाजशास्त्र की पढ़ाई में रूचि रखने वाला 18 साल का लड़का क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाएगा, ऐसा उनके परिवार से किसी ने सोचा भी नहीं था। डैनियल विटोरी न्यूजीलैंड के लिए महज दो प्रथम श्रेणी मैच खेले थे और उनका महज 18 की उम्र में नेशनल टीम में सिलेक्शन हो गया। उन्होंने 6 फरवरी 1997 में पहला डेब्यू टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और उनका पहला शिकार बने थे इंग्लैंड के बल्लेबाज नासिर हुसैन। 

वह सबसे युवा स्पिनर क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 21 साल 46 दिन की सबसे कम उम्र में 100 टेस्ट विकेट लिए और सिर्फ अपने 94 वें मैच में 300 टेस्ट विकेट हासिल किए। वह छह टेस्ट शतक भी लगा चुके हैं। 2007 में उन्होंने न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में स्टीफन फ्लेमिंग की जगह ली और फिर अगले साल सभी प्रारूपों में कप्तान की भूमिका निभाई। उन्होंने पद से हटने से पहले 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में और 2011 में विश्व कप सेमीफाइनल में टीम का नेतृत्व किया। इसके बाद वह चोटों से ग्रस्त हो गए, बीमारी की वजह से वह काफी लंबे समय तक क्रिकेट की दुनिया से बाहर रहे, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 2015 विश्व कप के फाइनल में खेलने के बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Daniel Vettori: handy with the bat and ball, happy birthday boy 
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3sZNnHZ

Post a Comment

0 Comments