डिजिटल डेस्क (भोपाल)। क्रिकेट (cricket) के मैदान में खिलाड़ियों के बीच झगड़े तो कई बार देखें होंगे, लेकिन अपनी ही टीम के खिलाड़ी पर इस कदर गुस्सा होना कि दूसरा साथी मारने के लिए दौड़े तो थोड़ा हैरान करने वाली बात तो है। दरअसल, इन दिनों बांग्लादेश में बांगाबंधु टी-20 कप (Bangabandhu T20 Cup) खेला जा रहा है। इसी दौरान खेले गए एक मैच का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ढाका टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने अपने साथी खिलाड़ी नासुम अहमद पर हाथ उठाने की कोशिश की।
यह वीडियो दूसरी पारी के 17 वें ओवर का है। इस समय खेल रोमांचक मोड़ पर था। बरिशाल को 19 गेंदों पर 45 रनों की जरूरत थी और पांच विकेट हाथ में थे। अफीफ हुसैन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। 17वां ओवर शफिकुल कर रहे थे और उनकी गेंद पर 55 रन पर बल्लेबाजी कर रहे अफीफ ने पीछे की तरफ शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल ज्यादा दूर तक नहीं जा सकी। विकेटकीपर रहीम दौड़ते हुए गए और कैच को पकड़ लिया, उस वक्त नासुम अहमद भी कैच के लिए दौड़े, लेकिन रहीम कैच पकड़ चुके थे। इस दौरान दोनों के बीच भिड़ंत हो सकती थी और कैच पकड़कर रहीम ने गुस्से में नासुम को मारने की कोशिश की और यह देख बाकी खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाने के साथ-साथ बीचबचाव करते हुए नजर आए।
Calm down, Rahim. Literally. What a chotu
— Nikhil (@CricCrazyNIKS) December 14, 2020
( @imrickyb) pic.twitter.com/657O5eHzqn
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2KujDBc
0 Comments