Saudi Arabia: भारत के गलत नक्शे वाले नोट को सऊदी अरब ने वापस लिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सऊदी अरब ने जी-20 सम्मेलन से पहले रियाद के नोट पर छपे भारत के गलत मैप को वापस ले लिया है। विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा था, 'हमने सऊदी अधिकारियों के साथ भारतीय सीमाओं के गलत चित्रण का मामला उठाया था। रियाद के साथ ही नई दिल्ली में भी सऊदी के अधिकारियों से बात हुई। हमें सऊदी अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया है कि उन्होंने इस मामले में हमारी चिंताओं को नोट किया है।'

बता दें कि सऊदी अरब ने  20 रियाल बैंक नोट पर अविभाजित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग दिखाया था। बैंक नोट में एक तरफ किंग सलमान और जी-20 सऊदी समिट का लोगो था, तो दूसरी तरफ जी-20 देशों को वैश्विक मैप था। मैप में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके), गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरे जम्मू-कश्मीर को अलग देश के रूप में दिखाया गया था। इस नोट के सामने आने के बाद रियाद में भारतीय राजदूत औसाफ सईद ने 28 अक्टूबर को इस मामले को उठाया था। इसके बाद अब नोट को वापस ले लिया गया है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Saudi Arabia withdraws wrong map of India printed on Riyadh's note before G20 conference
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ULqAzP

Post a Comment

0 Comments