हांगकांग, 16 नवंबर (आईएएनएस)। हांगकांग में एक इमारत में आग लगने से कम से कम सात लोग मारे गए और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां की सरकार ने सोमवार को ये जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आग जॉर्डन के कैंटन रोड पर एक नेपाली रेस्तरां में रविवार को लगभग 8 बजे शाम को लगी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, हताहतों में ज्यादातर नेपाली थे और एक नौ साल का बच्चा भी शामिल था।
अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि अपार्टमेंट के अंदर एक सभा हुई थी, जबकि एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं कि क्या परिसर एक बिना लाइसेंस वाला रेस्तरां था।
हांगकांग के चीफ एक्सक्यूटिव कैरी लैम ने एक बयान में कहा कि उन्हें इस घटना पर गहरा दुख है। उन्होंने घायलों के इलाज और दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2H2X3OG
.
0 Comments