उप्र में ट्रिपल मर्डर के आरोप में 3 चचेरे भाई गिरफ्तार

बांदा (उप्र), 22 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के चमरौदी क्षेत्र में एक पुलिस कांस्टेबल, उसकी मां और बहन की हत्या के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी मृतक पुलिस कांस्टेबल के चचेरे भाई हैं।

बांदा के एसपी एस.एस. मीणा ने कहा कि घटना शुक्रवार आधी रात के आसपास हुई और पीड़ितों पर कुल्हाड़ियों, लाठियों और डंडों से बेरहमी से हमला किया गया। अपराध के पीछे कारण एक बहुत छोटा सा विवाद था, जो कि नाली में खाद्य पदार्थ का कचरा फेंकने पर हुआ था।

मृतक कांस्टेबल अभिषेक वर्मा प्रयागराज में तैनात थे। उनकी मां 50 वर्षीय रमा देवी और 22 वर्षीय बहन निशा जिले के चमरौदी चौराहे के पास रहती थीं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, शुक्रवार की देर रात अभिषेक का अपने चचेरे भाइयों के साथ घर के सामने एक नाली में खाद्य अपशिष्ट फेंकने को लेकर विवाद हो गया। कुछ घंटों बाद आरोपी ने अभिषेक, उसकी मां और बहन पर कुल्हाड़ियों और लाठियों से हमला कर दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
3 cousins arrested in UP for triple murder
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/38ZYd9o

Post a Comment

0 Comments