दिल्ली: मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले बोले पीएम मोदी- पूरा देश सीमा पर मातृभूमि की रक्षा कर रहे जवानों के साथ खड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र आज (14 सितंबर) से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच गए हैं। सत्र की शुरुआत से पहले संसद भवन में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना संकट का जिक्र करते हुए कहा, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। पीएम मोदी ने हिन्दी दिवस की बधाई भी दी। इसके अलावा चीन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे विपक्ष को पीएम मोदी ने जवानों के साथ एकजुट होने का संदेश दिया।

पीएम मोदी ने कहा, एक विशिष्ट वातावरण में संसद का सत्र आज प्रारंभ हो रहा है। एक तरफ कोरोना है और दूसरी तरफ कर्तव्य। सांसदों ने कर्तव्य का पथ चुना। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। इस बार लोकसभा और राज्यसभा अलग-अलग समय पर चलेगी। शनिवार और रविवार को भी सदन चलेगा। सभी सांसद इस पर सहमत हैं। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय होंगे, अनेक विषयों पर चर्चा होगी।

कोरोना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, देश में कोरोना से बनी जो परिस्थिति है उसमें जिन सतर्कताओं के विषय में सूचित किया गया है उन सतर्कताओं का पालन हम सबको करना है। ये भी साफ है कि जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं। हम चाहते हैं दुनिया के किसी भी कोने में जल्दी से जल्दी वैक्सीन बन जाए। हमारे वैज्ञानिक भी सफलता की ओर बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज जब हमारी सेना के वीर जवान सीमा पर डटे हुए हैं, बड़ी हिम्मत, जज़्बे, बुलंद हौंसलों के साथ दुर्गम पहाड़ियों में डटे हुए हैं। जिस विश्वास के साथ वो खड़े हैं, मातृभूमि की रक्षा के लिए डटे हैं ये सदन भी एक स्वर से संदेश देगा कि, सेना के जवानों के पीछे पूरा देश खड़ा है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Monsoon session of Parliament PM Narendra Modi arrives in Parliament India China LAC Covid19 Loksabha
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RmjIHc

Post a Comment

0 Comments