बलिया (उप्र), 13 सितंबर (आईएएनएस) उत्तर प्रदेश पुलिस ने बलिया जिले में 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने और उसकी पिटाई करने के आरोप में एक 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
हल्दी थाने के एसएचओ सत्येंद्र राय ने कहा कि युवक भोर में करीब 4 बजे महिला के घर में जबरन घुस आया और उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया।
यह घटना शनिवार की है।
उन्होंने कहा कि बुजुर्ग महिला के घर के पास एक घर में काम करने वाले आरोपी ने महिला को गालियां दीं और उसकी पिटाई भी की।
एसएचओ ने कहा कि 70 वर्षीय महिला के भतीजे द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
एमएनएस-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Zyskz9
.
0 Comments